Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedबजरंग नगर के अमर्त्य संकल्प को मिली नीट2023 में सफलता

बजरंग नगर के अमर्त्य संकल्प को मिली नीट2023 में सफलता

बजरंग नगर, काशी बाजार स्थित माँ सायंस इंस्टिट्यूट के संरक्षक डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ एवं शिक्षिका सीमा संकल्प के सुपुत्र अमर्त्य संकल्प ने नीट2023 में 99.0799 परसेंटाइल के साथ 620 अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है । उन्हें जीव विज्ञान में 330, भौतिकी में 150 एवं रसायन शास्त्र में 140 अंक मिले हैं।अमर्त्य संकल्प बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं और अपने वर्ग में हमेशा बेहतर करते रहे हैं । पिता डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ गणित के शिक्षक हैं, फिर भी इससे इतर जीव विज्ञान में बेहतर करते हुए अमर्त्य संकल्प ने नीट की राह आसान की । अमर्त्य ने बताया कि उन्हें भौतिकी एवं रसायन शास्त्र में भी काफी दिलचस्पी है । अमर्त्य ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माँ सीमा संकल्प एवं दीदी श्रेया संकल्प (एम बी बी एस की द्वितीय वर्ष की छात्रा) के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया । उन्होंने कहा कि उनके पिता मनोज संकल्प प्रत्येक परिस्थितियों में सदैव उनके साथ खड़े रहे हैं और यह सफलता उनके इस विश्वास का ही प्रतिफल है । अमर्त्य ने बताया कि आज भी चिकित्सकों की काफी कमी है और शायद यही कारण है कि इलाज महंगा है । उन्होंने बताया कि वे एक अच्छे चिकित्सक बन गरीब एवं असहाय मरीजों की बेहतर सेवा करना चाहेंगे । इस उपलब्धि पर लायंस क्लब एवं छपरा जिला शतरंज संघ के तमाम सदस्यों ने अमर्त्य संकल्प को बधाई दी है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments