


शहर के कटहरी बाग स्थित रेबेल किड्स केयर में स्व० यदुवंशी राय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले की एक मात्र महिला चाइल्ड एस्पेशलिस्ट डॉ० इशिका सिंहा द्वारा 97 बच्चों का मुफ्त स्वास्थ्य जाँच एवं दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य जाँच के बाद डॉ० सिंहा ने कहा कि बच्चे अपनी तकलीफों को या तो किसी को बताते नहीं है या नासमझी में नजरअंदाज कर दिया करते हैं अतः बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जाँच होते रहना चाहिए। मुफ्त स्वास्थ्य जाँच से सभी अभिभावकों में खुशी का लहर देखा गया साथ ही स्कूल की निदेशिका डॉ० शर्मिला आनंद सहित सभी अभिभावकों ने डॉ० सिंहा को इस पुनीत कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर डॉ० अशोक शर्मा, शैलेश कुमार यादव, कमलदेव , सुभाष, बिट्टू, रोहित, गौरव, ऋषभ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इसकी जानकारी स्कूल के प्रबन्ध निदेशक विक्की आनन्द ने दी।


