
आज दिनांक 6/8/2023 दिन (रविवार)को चंद्रावती अडोटोरियम में,जिले के बहुचर्चित साहित्यिक संस्था “बच्चू पांडेय कला वीथी”के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी,स्वर्गीय ‘बच्चू पांडेय’ जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया।इस आयोजन में अन्य जिलों एंव खासकर पटना से आये वरीय साहित्यकारों का जमावडा़ इस जयन्ती समारोह में देखने को मिला। स्व०बच्चू पांडेय की जीवनी,उनके लेखन व साहित्य,समाज के अंदर उनके द्वारा दिये गये योगदान पर वक्ताओं ने विस्तृत प्रकाश डाला। दिया।मंच की अध्यक्षता पटना से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार श्री तैयब हुहैन पीडि़त जी ने की।दीप प्रज्वलन व पुषपांजली सभी वरीय साहित्यकारों के कर-कमलों से किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के जाने-माने साहित्यकार श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी द्वारा किया गया।आयोजन की मुख्य वक्ता जिले की ख्याति लब्ध साहित्यकार प्रोफेसर उषा वर्मा थीं।मुख्य अतिथि के तौर पर डा० महामाया प्रसाद विनोद साहित्यकार सुनील कुमार पाठक की उपस्थित रही।देश के जानेमाने सुप्रसिद्ध (कवि/शायर) सुनील कुमार तंग इनायतपुरी,मंजूर अहमद,डा०लाल बाबू यादव,शम्भू कमलाकर मिश्र,डा०विरेन्द्र नारायण यादव की इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही।मंच का संचालन ख्याति-लब्ध साहित्यकार श्री दक्ष निरंजन शम्भू ने बडी़ कामियाबी से किया।सभी साहित्यकारों का स्वागत श्री ज्योतिष पांडेय ने एवं जिले के वरिष्ठ साहित्यकार श्री शम्भु कमलाकर मिश्र ने अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ किया।स्वर्गीय बच्चू पांडेय की कालजयी रचना का स-स्वर पाठ जिले के नामचीन पार्श्व गायक श्री कृष्ण मेनन ने एकल एंव बहुचर्चित गायिका प्रतिमा गुप्ता के साथ संयुक्त रुप से भी किया।धन्यवाद ज्ञापन मशहूर (शायर/कवि)प्रो०शकील अनवर ने पेश किया।
पहला सत्र साहित्यकार स्वर्गीय बच्चू पांडेय के साहित्यिक सामाजिक योगदान व उनकी जीवन शैली पर आधारित रहा।दूसरे सत्र में पूर्ण साहित्यिक कवि-गोष्ठी का आरम्भ हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री रिपुंजय निशांत ने की और इस सत्र का भी मंच संचालन श्री दक्ष निरंजन शम्भू ने किया।कवियों,शायरों में प्रमुख रुप से श्री दक्ष निरंजन शम्भू,श्री रिपुंजय निशांत,डा०मुअज़्ज़म अज़्म,तंग इनायतपुरी,शमीम परवेज,सुहैल अहमद हाशमी,प्रो०शकील अनवर,डॉ. देवेंद्र सिंह,निर्भय नीर,शिशिर कुमार,कविन्द्र कुमार,रवि भूषण हंसमुख,आरती कुमारी आशा आदि ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले व इस कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान करने वाले श्रोतागणों में श्री तैय्यब हुसैन,मेहदी शा,उदय नारायण यादव,राजीव कुमार(पटना),जनक जी,वसीम रजा़,सुरेश मिश्र,तेज नारायण भगत,गोविन्द तिवारी,धर्मेन्द्र कुमार,ज़र्री अहसन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।बहुत ही अच्छे माहौल में पूर्ण सफलता के साथ कार्यक्रम यह आज सम्पन्न हुआ।


