Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedफिल्मी स्टाइल में बाइक से सिविल में सड़क पर निकले सारण एसपी...

फिल्मी स्टाइल में बाइक से सिविल में सड़क पर निकले सारण एसपी तान दिया पिस्टल

मशरक थाना एवं चौराहों पर अपराधियों की तरह पुलिस को हड़काया

मशरक
आज दिन में 11:55बजे दिन में मशरक थाना परिसर सहित आसपास के चौक चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हाथ में पिस्टल लहराते पहुचे बाइक सवार से सहम गए, किसी को कुछ सूझ नही रहा था। फिर बाइक सवार ने अपना हेलमेट उतार परिचय दिया तब पुलिसकर्मी सैलूट करने लगे। यह नाटकीय अंदाज पुलिस को अपराधियों से निपटने का जीवन्त डेमो सारण पुलिस कप्तान डॉ0 गौरव मंगला द्वारा किया गया।सारण एसपी दिन के बारह बजे से पहले सिविल ड्रेस में दो बाइक पर तीन अन्य अधिकारियों के साथ छपरा से मशरक पहुँचे। महाराण प्रताप चौक पर गस्त में लगे पुलिसकर्मियों को हड़काया। वही मोबाइल पर लगे पुलिस कर्मियों पर सख्ती दिखाते हुए मोबाइल ले लिया। फर्राटा भरते हुए बाइक से मशरक थाना पहुँचे ओडी ड्यूटी पर तैनात जमादार विपिन कुमार पर अपराधियों की तरह रिवाल्वर तान दिया, आसपास खड़े लोग इधर उधर भागने लगे। ओडी ऑफिसर भी सख्ते में आ गए। एसपी ने तुरन्त अपना हेलमेट उतार अपना आईकार्ड दिखाया तब जाकर स्थिति समान्य हुई। मौके पर एसएचओ के फिल्ड में होने की बात ओडी अधिकारी ने बताया। पलक झपकते ही एसपी बाइक से कर्णकुदरिया गोलम्बर पर पहुँच ड्यूटी पर तैनात दारोगा पर पिस्टल ताना, पलक झपकते ही दारोगा ने भी अपनी पिस्टल निकाल तान दिया, तब एसपी ने अपना आईकार्ड दिखाया, दारोगा ने सैलूट दागा और एसपी से शाबासी और पुरस्कार पाया। सारण एसपी ने अपने इस अन्दाज से पुलिस कर्मियों को अपराधियों से इस तरह के अचानक हमले से बचने का बेहतरीन सीख दिया। जिसकी चर्चा सबकी जुबान पर है। हालांकि सूत्रों की माने तो एसपी के औचक निरीक्षण की भनक चर्चा लोगो मे चल रही थी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments