


21 देशों की प्रतिभागिता
डॉक्यूमेंट्री , शॉर्ट फिक्शन , एनीमेशन , चिल्ड्रन फिल्मों की कैटेगरी में हुई है एंट्री ।
13,14 मई को स्थानीय प्रेक्षा गृह में होगा आयोजन
ब्रांड एंबेसडर अखिलेंद्र मिश्र करेंगे शिरकत


छपरा 29 मई
छपरा में सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह एक ऐतिहासिक आयोजन था जब इसकी शुरुआत 2019 में हुई थी । दूसरा एडिशन कोविड के चलते ऑनलाइन किया गया था , उसके बाद अब इसके तीसरे एडिशन की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है । तृतीय सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन आगामी 13,14 मई को छपरा के प्रेक्षा गृह में होना सुनिश्चित हुआ है । आज इसी कड़ी में इसको लेकर एक प्रेस वार्ता का अयोजन शहर के प्रतिष्ठित होटल , अमितान्श में किया गया । फिल्म समारोह के आयोजन मंडल ने इसकी जानकारी आज दी।
फिल्म फेस्टिवल निदेशक अभिषेक अरुण ने बताया कि , “इस बार का आयोजन पिछली बार से ज्यादा भव्य होगा और इस बार 21 देशों की प्रतिभागिता है । फिल्मकारों ने डॉक्यूमेंट्री , शॉर्ट फिक्शन , एनिमेशन और चिल्ड्रन फिल्म कैटेगरी में अपनी फिल्में भेजी हैं । इस बार भी हमारे ब्रांड एंबेसडर अखिलेंद्र मिश्र जी हमारे बीच होंगे , साथ हीं कई अन्य फिल्म से जुड़े अतिथियों से बात चल रही है । ये दो दिवसीय फिल्म समारोह होगा , जिसमें फिल्मों की स्क्रीनिंग , मास्टरक्लास , पैनल डिस्कशन , ओपनिंग क्लोजिंग सेरेमनी आदि का होना सुनिश्चित हुआ है । ये छपरा वासियों का अपना सांस्कृतिक आयोजन है और इसे आप सभी की जरूरत है । इस समारोह के माध्यम से सारण का नाम आज पूरे विश्व भर में जाना जा रहा है । कला संस्कृति विभाग और मंत्री श्री जितेंद्र राय जी का सहयोग इस समारोह को मिल रहा है जिसके लिए हम उनके आभारी रहेंगे ।
सारण के लोगों से आग्रह है कि इस आयोजन का साथ दें और इन दो दिनो को एक उत्सव के रुप में मनाएं और एक सांस्कृतिक धरोहर की तरह संजोएं । “
सिनेमा संस्कृति, साहित्य और कला का ही पर्याय है , और आज पूरे विश्व की संस्कृति को हम सिनेमा के माध्यम से जान सकते हैं और उसे समझ सकते हैं । अच्छे सिनेमा का विकास हो , नए फिल्मकारों को मौका मिले , इससे जुड़े व्यवसायों से नए युवा जुड़ सकें , बिहार के छोटे से शहर छपरा को सिनेमा जगत एक अलग नजरिए से देख , इस फेस्टिवल का उद्देश्य है ।
इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य निगम कंसल ने कहा की, “यह फिल्म फेस्टिवल सारण को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने वहा होगा। साथ ही ये सारण के लोगो और इस फिल्म फेस्टिवल से जुड़े स्पॉन्सर के लिए एक अच्छा मौका है ब्रांड प्रमोशन के लिए।”
वही अभिजीत सिन्हा ने कहा कि, यह फिल्म फेस्टिवल फिल्म जगत के लोगो के लिए एक अच्छा मौका है फिल्म मेकर्स के लिए।
होटल अमितांश के ओनर अमितेश रंजन ने कहा कि ,”सारण के लिए जब भी कुछ बेहतर करना हो तो हम रेडियो मयूर के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे।”
कला गुरु मेहदी शॉ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि , “सारण मे होने वाला यह फिल्म फेस्टिवल नए लोगो को अपने टैलेंट को दिखाने का मौका देगा।”
साथ ही डेंटिस्ट पार्थ सारथी गौतम ने कहा कि,” सारण इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सारण के लिए ना सिर्फ गर्व की बात है बल्कि अच्छे फिल्मों को मंच देने का एक माध्यम भी है। “
समारोह के आयोजन मंडल और स्पॉन्सर शिप से जुड़ने के लिए सारण वासी भी आमंत्रित हैं । वो चाहें तो सारण के इस ऐतिहासिक आयोजन से जुड़कर अपनी भागीदारी दे सकते हैं । जल्दी हीं समारोह के स्पॉन्सर और फिल्म सेलिब्रिटी के साथ आगामी प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी ।
इस मौके पर रेडियो मयूर से आरज ‘आरजेे’ रजत और ‘आरजे’ कविश मौजूद रहे।


