Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedफाइलेरिया के खिलाफ जंग में सामुदायिक रेडियो की भूमिका अहम , रेडियो...

फाइलेरिया के खिलाफ जंग में सामुदायिक रेडियो की भूमिका अहम , रेडियो मयूर कर रहा जागरूकता कार्यक्रम

छपरा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को जिले में जोर शोर से चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में छपरा का कम्युनिटी रेडियो स्टेशन , रेडियो मयूर भी अपनी भागीदारी निभा रहा है । 1 फरवरी से हीं रेडियो मयूर ने इसकी शुरुआत कर दी थी और 10 फरवरी को एक अहम दिन के रूप में रेडियो के माध्यम से प्रसारित कर रही थी। रेडियो मयूर के रोजाना के श्रोता वर्ग ने डेढ़ लाख से ऊपर श्रोता हैं जिनतक इस बात को लगातार रखा जा रहा है ।
जिलाधिकारी ने आज इस अभियान की शुरुआत खुद फाइलेरिया की दवा का सेवन करके की और कहा की इस दवाई का प्रयोग सभी को करना चाहिए ।

हाथीपांव एक गंभीर बीमारी है जिससे बचने के लिए इस दवा का सेवन जरूरी है ।

रेडियो मयूर के स्टेशन हेड अभिषेक अरुण ने कहा कि इस दवा से कोई भी नुकसान नहीं होता है । सभी लोग इस दवा का सेवन करें। दवा खाने से फाइलेरिया से होने वाली बीमारी से बचा जा सकता है।

स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि एमडीए अभियान के दौरान दवा की डोज उम्र के अनुसार दी जाएगी। दवा खाली पेट नहीं खानी है और इसे स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही खाना आवश्यक है । यह दवाएं निःशुल्क जनसमुदाय को खिलाई जाएंगी और इसका सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों,गर्भवती और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को छोड़ कर सभी को करना है।

स्टोरी के लिए मौजूद रहे टीम के सदस्य RJ रजत ने सभी अधिकारियों से बात की और उचित जानकारियां एकत्रित कीं ताकि रेडियो के माध्यम से सही और सटीक जानकारी सभी को उपलब्ध कराई जा सके। रजत ने बताया कि, हम रोज रेडियो के माध्यम से फाइलेरिया जागरूकता की बातें करते हैं तथा हमारी कोशिश रहती है की ज्यादा से ज्यादा हम सभी को जागरूक करें । लोग हमें कॉल करते हैं और अपनी समस्या साझा करते हैं ।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, रत्नेश्वर प्रसाद, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह, सीडीओ डॉ रत्नेश्वर प्रसाद, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments