
वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाक्टर मुहम्मद सरफराज अहमद ने पी जी द्वितीय सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के लिए प्रोफेसर शहनाज जमील प्रोफेसर एंड हेड दरभंगा विश्वविद्यालय आमंत्रित किया।प्रोफेसर शहनाज इसी क्रम मे माननीय कुलपति महोदय से औपचारिक भेंट करने कुलपति महोदय के कार्यालय में आयी थीं।
कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने प्रोफेसर जमील को मालवीय पगङी एवं विश्वविद्यालय का अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना,डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद भी सम्मानित होते समय साथ मे थे।


