


आज दिनांक 27 मई 2022 को जय प्रकाश विश्विद्यालय छपरा के कुलपति प्रो फारूक अली से मिलकर प्रध्यापक डॉ दिनेश पाल को निलंबित करने की मांग की गई। मालूम हो कि आयो दिन डॉ दिनेश पाल हिन्दू देवी देवताओं पर अमर्यादित टिका टिप्पणी करते रहते है । जब इसका विरोध किया जाता है तो संगठन के नेता मनीष पांडे मिंटू पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया जाता है।उनपर जल्द करवाई की मांग किया गया। साथ ही स्नातक प्रथम खण्ड एग्जाम 2020 स्पेशल अंक पत्र में पैसा लेकर umis के कर्मचारी हामिद के द्वारा जो गरबरी किया जा रहा है। पुनः आज सबूत दिया गया।
छात्र नेताओं ने कुलपति से कहा कि अंक पत्र में जो गरबरी किया जा रहा है। उसका साबुत भी आपको लागतार दिया जा रहा है। उक्त कंपनी एवं कर्मचारी पर जल्द से जल्द करवाई किया जाए। ताकि भ्र्ष्टाचार पर रोक लग सके।कुलपति के द्वारा पिछ्ले दिनों दिया गया बयान पर छात्र नेताओं की करि आपत्ति थी कि जो सबूत दे रहा है वो छात्र नेता वर्ग संचालन में भाग नही लेते । छात्र नेताओं ने कहा कि हम लोग वर्ग संचालन में भाग लेते है कि नही ये जांच करा लें अगर हम लोग वर्ग संचालन में भाग नही लेते तो हम लोगो का नाम काटकर विश्विद्यालय से हटा दिजीये। लेकिन झूठा आरोप मत लगाइये। कुलपति ने कहा है कि आज कमिटी जांच करेगी पैसा लेकर पास कराने वाले मेटर पर। सबूत सौपने वाले में nsui के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुनु सिंह, आर एस ए के छात्र नेता गुलशन यादव, उज्ज्वल सिंह, कुणाल सिंह थे


