
प्रेस विज्ञप्ति इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए: एबीवीपी आज दिनांक 6 जनवरी 2022 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण अभियंता महाविद्यालय छपरा में कल हुए छात्र संदीप कुमार की आत्महत्या पर सवाल उठाते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, यह आत्मा हत्या नहीं बल्कि हत्या जिस प्रकार से विदित हो कि महाविद्यालय परिसर में 25 दिसंबर 2021 को कुछ छात्रों के द्वारा तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर संध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम किया था ।उसके बाद परीक्षा नियंत्रक सह उप प्राचार्य जाफर अयूब अंसारी ने उसी दिन देर शाम छात्रावास में जाकर छात्रों को गाली गलौज किया था वह धमकी दी थी वही दूसरे दिन जब छात्र वॉलीबॉल संध्या को खेल रहे थे तो परीक्षा नियंत्रक जाफर अयूब अंसारी पहुंचकर नेट काटकर वॉलीबॉल जप्त कर लेते हैं और छात्रों को बोलते हैं कि अभी 4 साल इसी कैंपस में रहना है ,परीक्षा नियंत्रक हम ही हैं तुम लोग को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा इस पर छात्र विरोध भी करते हैं, तो परीक्षा नियंत्रक बोलते हैं कि अब तुम लोग से बात नहीं होगा खेलना कूदना सब बंद अब तुम्हारे बाप से बात होगा व देख लेने की धमकी देते हैं । घटनाक्रम में आगे 27 दिसंबर 2021 को छात्र परीक्षा नियंत्रक के दुर्व्यवहार व धमकी को लेकर महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हैं व परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई की मांग प्राचार्य से करते हैं । प्राचार्य करवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त होता है ।उस धरना प्रदर्शन में छात्र संदीप भी शामिल होता है। धरना प्रदर्शन के बाद उसी दिन उप प्राचार्य के द्वारा छात्र संदीप को बोला जाता है कि तुम बड़ा नेता बन रहा है इसी कैंपस में तुमको रहना है सुधर जाओ बेटा संदीप मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सेकंड ईयर का छात्र है ,जो कल सुसाइड के दिन दिनांक 5 जनवरी 2022 को अपना आखिरी पेपर अंग्रेजी का दे रहा था । उस दौरान उसे टारगेट करते हुए परीक्षा नियंत्रक जफर अयुब अंसारी ने उसे बार-बार परीक्षा के दौरान टॉर्चर किया जिसके कारण वह अपना पेपर सही से नहीं लिख पाया ।जिसके पश्चात वह अपने छात्रावास में आकर खुदकुशी कर लिया।। विद्यार्थी परिषद निष्पक्ष घटना को जांच करते हुए तत्काल परीक्षा नियंत्रक बर्खास्त करने वह गिरफ्तार करने सहित महाविद्यालय के सभी दोषी पदाधिकारियों को कठोर कार्रवाई की मांग करती है अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी।। विद्यार्थी परिषद ने घटना के तुरंत बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी दी है मंत्री ने भी जिलाधिकारी को कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है
पत्रकार वार्ता में जिला संयोजक सह नीवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह नगर मंत्री प्रशांत सिंह एवं नगर सह मंत्री रविशंकर चौबे उपस्थित थे।

