Thursday, October 5, 2023
HomeUncategorizedप्रेम,शांति सौहार्द के साथ, समाज के प्रति आत्म समर्पण ईदुल जोहा का...

प्रेम,शांति सौहार्द के साथ, समाज के प्रति आत्म समर्पण ईदुल जोहा का मूल मकशद – अल्ताफ आलम राजू


छपरा (सारण) कुर्बानी ,कुर्बानी कुर्बानी अल्ला को प्यारी है कुर्बानी ।अपनी अहकार ,मनभेद,को भुलाकर समाज के लिए आत्म समर्पण की भावना से सेवा करना ,सबका मान सबका सम्मान रखना कुर्बानी ईदुल जोहा का मूल मकशाद है।यह बाते प्रदेश जद यूँ के सचिव अल्ताफ आलम राजू ने अपने पैतिक आवास बनियापुर के पैग़म्बरपुर गाव मे ईदुल जोहा के नामाज के बाद कही,उन्होंने कहा कि अल्लाह के राह मे ,अपने सबसे अजीज चीजों को कुर्बान करना,इस्लाम का पैगाम है।समाज मे एकता अखंडता,प्रेम भाईचारे के लिए समर्पित रहना चाहिए।उन्होंने प्रदेश सहित जिले के सभी मुस्लिम भाइयो को मुबारकबाद दिया।वही जद यु के जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरिज ने ईदुल जोहा के मुबारक मौके पर जिले वासियो को मुबारकबाद दिया।उन्होंने बकरीद की बधाई देते मौके पर शांति सदभाव के माहौल मे ईदुल जोहा मनाने की अपील किया।जहा मौके पर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments