Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedप्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 24...

प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 24 एवं 25 अगस्त 2023 को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित होगा-जिलाधिकारी

सारण, छपरा 22 अगस्त :
बिहार लोक सेवा आयोग बिहार, पटना द्वारा दिनांक 24 एवं 25 अगस्त 2023 को आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त रूप से सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए उपस्थित केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी प्रेक्षक, स्टैटिक महिला दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 24.08.2023 एवं 25.08.2023 को जिला मुख्यालय के 27 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा आयोजन दो पालियों में होगी। पहली पाली पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याहन 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 03:30 से अपराह्न 05:30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उदेश्य से जिला मुख्यालय में 27 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें दिनांक 24.08.2023 की परीक्षा में 24721 एवं 25.08. 2023 की परीक्षा में 24721 परीक्षार्थियों भाग लेंगे।
ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा के सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 14 सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, केन्द्र प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संयुक्तादेश के जरिए की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जोनल एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी, सशस्त्र बल के साथ परीक्षा तिथि को प्रातः 7:30 बजे अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान करना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, संबंधित केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभायेंगे।
जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित करते हुए बताया गया कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र पर छपे क्यू आर / बारकोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल जैमर एवं सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के एक दिन पूर्व ही केन्द्रों पर जैमर लगवाने एवं जैमर की सुचारु रूप से कार्य कर रहा है अथवा नही इसकी जाँच करने का निदेश दिया गया। सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नही बैठेंगे एवं सीट प्लान इस तरह किया जाय कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य हो तथा सीट प्लान की एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। कदाचार करते हुए पाये जाने की स्थिति में आयोग द्वारा इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर ब्लूटूथ, पेजर दिया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्ष के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश दिया गया है।
इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु अनुमंडल कार्यालय सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-
06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा तिथि को 07 बजे पूर्वाहन से 06 बजे अपराहन तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती आई. वी. मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर मोबाईल नम्बर- 9304259750 रहेंगी। इसके अलावें जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर -8544411907. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नंबर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा के मोबाईल नंबर-9431800075 पर आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments