Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedप्राकृतिक आपदा पीड़ितो के लिए "शिव स्तुति चैरिटी शो" का आयोजन

प्राकृतिक आपदा पीड़ितो के लिए “शिव स्तुति चैरिटी शो” का आयोजन

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विश्वनाथ की कल्याणकारी भारतभूमि पर जोशीमठ(उत्तराखंड) एवं तुर्किये-सीरिया के प्राकृतिक आपदा पीड़ितो के लिए “शिव स्तुति चैरिटी शो” का आयोजन

“प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” से सम्मानित 09 वर्षीय पल साक्षी द्वारा सम्मानित सह कलाकार अनीश अणु,शैलेन्द्र शाही, राकेश विद्यार्थी ‘फौज़ी’, रवि निगम एवं इंदु देवी की सहभागिता से जोशीमठ(उत्तराखंड) एवं तुर्किये-सीरिया प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के सहायतार्थ “शिवस्तुति चैरिटी शो” के माध्यम से दान-संग्रह का पुण्य कार्य आरंभ किया गया।
तारिक़ अनवर, सरदार राजू सिंह, सुधाकर प्रसाद, तनवीर अहमद, सुप्रशान्त सिंह’मोहित’, राजीव उपाध्याय,अखिलेश तिवारी आदि सभी धर्मों के गणमान्य लोगों ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश देते हुए इस आध्यात्मिक-सामाजिक पहल में शामिल होकर हजारों रुपये दान कियें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments