
दाउदपुर /एकमा – मांझी प्रमुख कमला देवी के पुत्र समेत दो लोगों मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए एकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव में रविवार की शाम मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षो में तनावपूर्ण विवाद हुआ।जिसमें प्रमुख कमला देवी व पति शिवजी प्रसाद के पुत्र राजेश प्रसाद तथा उनके चचेरे भाई उमाशंकर प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुच मामले की जांच पड़ताल व माहौल शांत कराने में जुटी है। वही इस घटना के गोली चलने की बात भी बताई जाती है जबकि समाचार प्रेषण तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है।


