


कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वावधान में प्रमंडल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता के कबड्डी खेल में सारण, सीवान एवं गोपालगंज जिले की बालक एवं बालिका टीम ने हिस्सा लिया। स्थानीय खेल भवन छपरा में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी, सारण श्री रजनीश राय, सारण जिला कबड्डी संघ के डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, विकास सिंह, चाँदनी प्रकाश ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं भूमि पूजन के साथ किया। सारण कबड्डी संघ के सचिव सह संयोजक श्री पंकज कश्यप ने बताया कि बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में सारण की टीम ने सीवान को 09 अंकों से पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया । वही बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला सारण एवं गोपालगंज के बीच खेला गया, जिसमें सारण की टीम ने गोपालगंज को 07 अंकों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस तरह सारण जिला की टीम ने बालक एवं बालिका वर्ग के दोनों वर्ग में विजेता बन खुद को कबड्डी किंग के रूप मे स्थापित किया। कबड्डी खेल के सफल आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप मे राकेश सिंह, सुशील सिंह, कौशलेंद्र जी, राजेश कुमार, सूरज कुमार, निरज तिवारी, रोहित सिंह, शिवशंकर जी, ऋषभ, रामानुज यादव, पिंकी जी, भँवर किशोर ने सहयोग प्रदान किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री रजनीश राय ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए हर संभव प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों के खेल कौशल में उत्कृष्टता प्राप्त हो सके। उक्त अवसर पर प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव संतोष सिंह, सीवान कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह, सारण वालीबॉल के अमित सौरभ, किशोर कुनाल सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।


