


सारण, छपरा 23 जून :
अपर निदेशक (शष्य) -सह- राज्य नोडल पदाधिकारी (पी.एम. किसान) कृषि विभाग बिहार से प्राप्त निदेश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14 वी किस्त की राशि का भुगतान होना है। बताया गया कि जिला में काफी बड़ी संख्या में लाभुक किसानों का आवेदन ई-केवाई.सी. सत्यापन नहीं होने की वजह से लंबित है। इस संबंध में अपर समाहर्ता सारण डी गगन के नेतृत्व में विशेष टास्क फोर्स का गठन जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर के द्वारा किया गया है। नवगठित टास्क फोर्स द्वारा प्रतिदिन पूरे जिला में भ्रमण कर लाभुक किसानों के ई-के.वा.ई.सी. सत्यापन कार्य पर विशेष नजर रखा जा रहा है ताकि कोई भी इच्छुक किसान का सत्यापन लंबित न रहे। इसके अंतर्गत कृषि समन्वयक द्वारा पंचायत वार / राजस्व ग्राम वार आवेदक कृषकों के घर-घर जाकर लाभुकों के बैंक खाते को आधार एवं एनपीसीआई से लिंक करवाने का कार्य किया जा रहा है।
जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इसके अलावे जिन लाभुकों का ई-के. वा.ई.सी. अभी तक लंबित है ये लाभुक नजदीकी सी.एस.सी/ वसुधा केन्द्र के माध्यम से बॉयोमेट्रिक तरीके से या भारत सरकार द्वारा दिये गये PM-Kisan GOI App को Google Play Store से डाउनलोड कर Face Authentication के माध्यम से करवा सकते है साथ ही जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार एवं NPCI से लिंक नहीं है ऐसे लाभुकों द्वारा अपने बैंक शाखा प्रबंधक की मदद ले सकते है या फिर इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक IPPB में नया DBT Enabled बैंक खाता खुलवा सकते. है।


जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा
