
प्रतिकुलपति ने आज सभी महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक के साथ भर्चुअल मोड पर मीटिंग करके यह जानना चाहा कि आखिर कार महाविद्यालयों से इतने निष्कासन क्यों हो रहे हैं?
प्रतिकुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह ने केन्द्राधीक्षक को संबोधित करते हुए कहा कि या तो आपके महाविद्यालय में गेट पर सघन तलासी नहीं ली जा रही हैया आपके वीक्षक सही ढंग से अपनी ड्यूटी का निर्वहन नही कर रहे हैं। प्रतिकुलपति ने कहा कि यदि आपके महाविद्यालय में कोई ऐसी समस्या है जिसको आप नही सुलझा पा रहे हैं तो आप विश्वविद्यालय को खबर करें।
विदित हो कि अभी प्रतिकुलपति कुलपति के अवकाश पर चले जाने के कारण कुलपति के प्रभार मे भी हैं।माननीय प्रतिकुलपति ने कहा कि वे कल भी भर्चुअल मोड पर मीटिंग करेंगे।


