Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedप्रखण्ड -एकमा में आयोजित हुआ युवा मण्डल विकास अभियान का समापन

प्रखण्ड -एकमा में आयोजित हुआ युवा मण्डल विकास अभियान का समापन

नेहरू युवा केन्द्र सारण छपरा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय)भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित हुआ युवा मण्डल विकास कार्यक्रम का समापन बैठक जिसका आयोजन प्राथमिक विद्यालय ग्राम -पाण्डेय छपरा में किया गया। जिसमें मंच संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रोहित कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में मयंक भदौरिया जिला युवा अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने कहा कि युवा मंडल ग्रामीण युवाओ को संगठित करके उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास एवं नेतृत्व छमता के विकास के साथ साथ युवाओं को राष्ट्र निर्माण की विभिन्न गतिविधियों में सहभागी बनने का अवसर प्रदान करता है एवं नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से संचालित होने वाले विभिन्न जागरूकता अभियानों में भी अहम रूप से सहभागी बनाने का अवसर प्रदान करता है। इसके तहत ग्रामीण युवाओ को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी होती हैं एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं खेल से जुड़े गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त होती हैं जिसमे उन्होंने सभी उपस्थित युवा मंडल के अध्यक्ष/सचिव से आग्रह किया कि अपने प्रखंड के अधिक से अधिक युवाओं को संगठित कर इस ओर ततपरता से कार्य करने की आवश्यकता है।साथ ही आगामी वृहद स्तर के कार्यक्रम”युवा उत्सव” के बारे में भी युवाओ को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अतिथि के रूप में BDC प्रतिनिधि सुरेन्द्र पंडित भी उपस्थित हुए ,कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी विष्णु शरण तिवारी ,धीरज कुमार सदर स्वयंसेवक,रूपेश कुमार ,नीतीश कुमार ,पलक प्रतीक,रूपा कुमारी, सलोनी,स्नेहा, प्रियांशू,अनुष्का,पीयूष,ज्योति, सुरूचि, एकमा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रितेश कुमार यादव,प्रिंस,राहुल,गुलसन,विवेक,रवि,बिकी,गोविंद,समेत विभिन्न अन्य युवा मंडल के अध्यक्ष और सचिव के साथ युवा उपस्थित रहे ,धन्यवाद ज्ञापन एकमा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विशाल कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलायी गयी एवं सभी से स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments