Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedपेंशन योजनाओ से संबंधित लंबित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाये -...

पेंशन योजनाओ से संबंधित लंबित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाये – जिलाधिकारी

सारण, छपरा 05 अप्रैल : जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत लंबित मामलों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी।
बैठक में जीवन प्रमाणीकरण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने के क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यकतानुसार सभी पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण नही होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत प्रखंड स्तर पर बड़ी संख्या में आवेदन लंबित रहने पर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कार्यपालक सहायक को चेतावनी देते हुए आवेदनों के त्वरित निष्पादन करने हेतु सख्त निर्देश दिया।
वैसे प्रखंड स्तरीय पेंशनधारी जिनका पेंशन बकाया है उन सभी का प्रखंड स्तरीय समिति के माध्यम से सर्वे कर पेंशन की राशि की गणना करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। नगर निगम, नगर निकाय एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र के पेंशनधारियों का बकाया पेंशन से संबंधित प्रतिवेदन पेंशन राशि की गणना के साथ पेंशन भुगतान हेतु राशि की मॉग जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग से करने का निर्देश दिया गया।
कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की संख्या कम होने के कारण जिलाधिकारी महोदय के द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए वास्तविक स्थिति का आकलन कर आवेदन प्राप्त करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ एवं मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत ई-सुविधा पोर्टल पर लंबित सभी लाभुकों के अनुदान की राशि अविलंब अंतरित करने हेतु विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय कार्यपालक सहायक एवं सभी प्रखंड स्तरीय सी.एस.सी समन्वयक उपस्थित थे। कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं सहायक निदेशक, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग श्रीमती आदिति एवं जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेन्टर, श्री आनंद उपस्थित थे।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments