


आर सिंह पी सिंह नीतीश कुमार के पीठ पर खंजर घोपने का काम किया :- सलीम परवेज


सारण जिला जदयू नीतीश कुमार में अस्था रखते हुए एक जुट है
सभी समाज को एक साथ लेकर चलने वाले का नाम है नीतीश कुमार
जदयू जिला कार्यालय डाकबंगला रोड जिला परिषद मार्केट में जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की विशेष बैठक आहूत की गई पार्टी पदाधिकारी को सम्बोधित करते हुए मुरारी सिंह ने कहा की आर सिंह पी सिंह के उस बयान पर जदयू समाप्त हो जायेगी की पुर जोर निंदा करता हूँ जदयू के रहमो क्रम से उड़ने वाले आज अपनी जमीन तलाश रहे है और कह रहे है की जदयू समाप्त हो जायेगी आर सी पी सिंह भजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे है इसतरह का अंगरल विधवा अलाप से जदयू समाप्त नहीं होने वाली है पूर्व विधान पार्षद सलीम परवेज ने कहा की दिवार की हर एक ईट को भरम रहता है की दिवार हम ही पर टिका है मेरे हटने से दिवार ध्वस्त हो जाएगा यही भरम पाल कर माननीय आर सी पी सिंह बिहार में कहते फिर रहे है की उनको हटने से जदयू समाप्त हो जाएगा मुगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फर्श से उठाकर अर्श पर बैठाने का काम किया बैठक में सुरेश कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, महेश सिंह, माहेश्वर प्रसाद चौधरी, गुड्डू सिंह, बाल्मीकि पाठक, चंद्रभूषण पंडित,डॉo अशोक कुशवाहा, डॉo इंद्रकांत विश्वकर्मा, डॉo राहुल कुमार जदयू जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज, बिजेन्दर सिंह, ब्रजेश सिंह, दीपक सिंह मनोज पटेल, संजय राम, बिरेन्दर गिरी, प्रभास संकर,कुसुम देवी, काजिम रजा रिजवी सकीला बानो, लालमुनी देवी,प्रसांत बजरंगी, छठीलाल प्रसाद, असरफ खान,इम्तेयाज परवेज, गमा सिंह,डॉo सी पी सिंह, डॉo बी के सिंह, रमेश किशन कुशवाहा, जहागीर अलाम मुन्ना, संकर मालाकार, अखिलेश कुशवाहा, डॉo सोहैल अख्तर राजकिशर सिंह इत्यादि उजस्थित थे