
सारण जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना चौक के पास बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के मौके पर बुधवार को यातायात व्यवस्था के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सारण जिले के एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, डीएसपी, यातायात थाना प्रभारी, नगर थाना प्रभारी, छात्र-छात्राओं के साथ बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को रोककर सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने व सुरक्षित घर जाने की अपील की।


उन्होंने कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। एक गलती से एक परिवार की जिंदगी उजड़ जाती है। आइए हम सभी मिलकर अच्छी शुरूआत करे अपने घर से बदलाव शुरू करें।




