
“


छपरा
23 मार्च ,


बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान स्थानीय विद्या विहार कॉलेज के निदेशक सुधाकर भारद्वाज द्वारा सारण पुलिस को दो बैरिकेड मुहैया कराया जाना था जो आज के दिन सम्पन्न किया गया । सदर डी एस पी सौरभ जायसवाल को बैरिकेड सुपुर्द किया गया ।
विद्या विहार कॉलेज के निदेशक सुधाकर भारद्वाज ने कहा कि , ” पुलिस पब्लिक संबंध और भी बेहतर हो सकता है , और प्रगाढ़ हो सकता है अगर उसमें मानवीय पक्ष को रखा जाए । पुलिस दिन रात हम सब की सेवा में लगी रहती है , हमें भी हमेशा इनके लिए कुछ करने को तैयार रहना पड़ेगा , ट्रैफिक की हालत पहले से सुधरी है और इसके लिए सारण पुलिस बधाई के पात्र है ” ।
डी एस पी सदर सौरभ जयसवाल ने कहा कि ,” सारण पुलिस हमेशा से आम जनता की सेवा में लगी रहती है , आप जैसे लोगों की मदद हमेशा हमारे काम आती है , हम सब और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे ।”
इस मौके पर अमृत ओझा समन्यवयक विद्या विहार कॉलेज , अमरदीप कुमार प्रबंधक विद्या विहार कॉलेज , रवि कुमार और यातायात थाना प्रभारी आदि मौजूद थे ।
