


उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का हुआ पुरस्कार वितरण


छपरा
छात्र-छात्राओं के चेहरे उस समय खिल उठे जब उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार राशि के चेक से सम्मानित किया गया. मौका था बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के उर्दू निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के पुरस्कार वितरण समारोह का. शुक्रवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विगत 20 अगस्त को उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें मैट्रिक, इंटर और स्नातक स्तर पर कुल 91 छात्र-छात्राओं ने क्रमशः शिक्षा का महत्व, उर्दू भाषा की लोकप्रियता और गजल की लोकप्रियता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. मैट्रिक स्तर पर मो. दैयान अली को 4500 का प्रथम, तबस्सुम परवीन, रूबीना फातेमा, आसिया नईम को 3500 का द्वितीय तथा सामिया अली, सईद आफरिदी, सबा नाज, फिजा नाज को 2500 का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इंटर स्तर पर शाजिया हसन को 5500 का प्रथम, मो. महफूज आलम, मो.गुलाम नबी, आतिक नईम को 4500 का द्वितीय तथा वरिसा शाहिद, मो. हुसैन रजा, नासिर हुसैन व गुलाम मुस्तफा को 3500 का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. स्नातक स्तर पर मो मरजान अली को 6500 का प्रथम, नुसरत हक, मो दिलावर हुसैन, मो शहबाज को 5500 का द्वितीय तथा सोबिना खातून, शाहीन परवीन, अरमान अली तथा शोफता एरम को 4500 का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. सभी विजेताओं को डीएम द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र और चेक प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण में कार्यालय के प्रधान सहायक मदन ठाकुर, नाजिर अबुल जैस, मो. रेयाजुद्दीन अहमद, मिथिलेश कुमार वर्मा समेत प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. ऐनुल बरौलवी, डॉ. शहजाद आलम, आफताब आलम, नदीम अहमद आदि उपस्थित थे.
