
रिविलगंज घाट पर आज एन सी सी के 150 कैडेट पुनीत सागर परियोजना के अंतर्गत सभी सीढियों की सफाई का कार्य किया।कुछ कैडेट कुदाल चलाकर मिट्टी को समतल करने का कार्य भी किया।
एन सी सी के सूबेदार रंगीला सिंह, कैडेट रोमा सिंह, चुनचुन कुमार, अंजली कुमारी,बबलू कुमार, नितीश कुमार, मनोज कुमार आदि ने सराहनीय कार्य किया।कैप्टन विश्वामित्र पांडेय और कैप्टन संजय कुमार के नेतृत्व मे ये कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अ ली ने कहा कि इसी प्रकार का अभियान बार बार चलाने की आवश्यकता है।इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, श्री प्रमोद कुमार सिंह इंजीनियर आदि भी सम्मिलित हुए।


