
रिविलगंज देवरिया निवासी जामादार महतो के पुत्र गोरख महतो की कुछ अपराधियों ने साजिश एवं षडयंत्र के तहत पुरानी दुश्मनी को लेकर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना की सूचना पाकर जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अतिपिछड़ा कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार महतो ने शोकाकुल परिवार के लोगों से मिलकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली और इस दुखद घटना को लेकर हर संभव प्रीत परिवार को सहायता देने की बात कही। श्री संतोष महतो ने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही थाना अध्यक्ष एवं सारण SP से मुलाकात कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं कठोर से कठोर सजा देने कि बात रखूँगा।


