
*
माननीय कुलपति महोदय ने सभी अध्यक्ष से कहा कि परीक्षा कैलेंडर को लागू करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग बहुत गंभीर है।
सभी अध्यक्ष को शीघ्रातिशीघ्र अपने कोर्स को पूरा करने का आदेश कुलपति महोदय ने दिया जिससे शीघ्रातिशीघ्र परीक्षा ली जा सके।
जिस वर्ष की परीक्षा हो उसका फाइनल परीक्षाफल जून माह तक निकाल देने पर शिक्षा विभाग ने कल की मीटिंग में जोर दिया।
कुलपति महोदय ने कहा कि सत्र नियमितीकरण तभी हो सकेगा जबकि जून तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जायें।
इसी आशय मे माननीय कुलपति महोदय ने कल 11.30 बजे परीक्षा मंडल की बैठक बुलाई है,जिससे परीक्षा से संबंधित रणनीति बनाई जा सके।आई क्यू ए सी के पोर्टल पर जो प्रोफाइल विभाग से भेजे गये हैं,उन्हे शीघ्र अपडेट करने का आदेश माननीय कुलपति महोदय ने दिया।
इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक,वित्त परामर्शी श्री ए के पाठक, प्रोफेसर राम नाथ प्रसाद अध्यक्ष स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग, प्रोफेसर बैद्यनाथ मिश्र,अध्यक्ष स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग, डाक्टर राना विक्रम ,अध्यक्ष स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग, प्रोफेसर अनीता अध्यक्ष स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग,डॉक्टर मंजू सिंहा,अध्यक्ष स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग, प्रोफेसर विभु कुमार अध्यक्ष स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग,डॉक्टर सरफराज अहमद अध्यक्ष स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग, प्रभारी अध्यक्ष स्नातकोत्तर भौतिक विज्ञान विभाग डॉक्टर के डी सिंह, अध्यक्ष स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग प्रोफेसर कुमार मोती, आई टी सेल प्रभारी डाक्टर धनंजय आजाद, कामर्स के अध्यक्ष भी उपस्थित हुए।


