


छ्परा में हुए उग्र हिंसा को लेकर सारण के मूल निवासी और वर्तमान में शिमला में आईजी पद पर पदस्थापित, जय प्रकाश सिंह काफी दुखी और आहत हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी सम्पति को जलाने से लेकर स्थानीय विधायक, डाॅ सीएन गुप्ता और शहर के प्रमुख चिकित्सक, डाॅ राजीव कुमार सिंह के आवास और क्लीनिक पर हमला अत्यंत निन्दनीय है,उन्होंने डॉक्टर सीएन गुप्ता और डॉ राजीव कुमार सिंह से दूरभाष पर बातकर उनका कुशल-क्षेम भी पूछा है।


उन्होंने आगे कहा : “युवा देशभक्त हैं। फौज की नौकरी करना उनके लिए केवल रोजगार नहीं बल्कि उनके राष्ट्र-प्रेम का भी प्रतीक है एक पूर्व सैनिक अधिकारी होने के नाते मैं उनके मनोभाव को बेहतर ढंग से समझ सकता हूँ।
‘अग्निपथ सेना भर्ती योजना’ पर युवाओं को अपना विरोध दर्ज करने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है,युवाओं के हितों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
मुझे विश्वास है, सरकार युवाओं की चिन्ता का निराकरण करेगी।
साथ ही,अपने सारण के युवाओं से अपील करता हूँ कि कानून को अपने हाथ में न लें,हिंसा और आगजनी इसका समाधान नहीं है एक देशभक्त सरकारी सम्पति को कैसे हानि पहुँचा सकता है ?
वही उन्होंने जिला प्रशासन से भी अपील किया कि स्थिति पर नजर रखी जाय ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।”
