Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedपानापुर में जहरीली शराब पीने से युवक की मौत

पानापुर में जहरीली शराब पीने से युवक की मौत

मृतक ने खुद शराब पीने की बात कही थी ।

पानापुर(सारण)

थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी परदेशी ठाकुर के 36 वर्षीय पुत्र मुकेश ठाकुर की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी . बताया जाता है कि प्रखंड के क्वार्टर बाजार पर सैलून की दुकान चलानेवाला मुकेश सोमवार की रात बगल के गांव बसहिया में आयी बारात में गया था एवं वही पर शराब का सेवन किया था .शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ते चली गयी .बुधवार की सुबह तेज पेट दर्द एवं आंखों की रोशनी क्षीण होने की शिकायत के परिजन उसे इलाज के लिए सीएसपी मशरक ले गये जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया .सदर अस्पताल छपरा में खुद मृतक ने बताया कि गांव में आयी एक बारात में उसने शराब का सेवन किया था जिससे  उसकी तबीयत खराब है एवं  आँखों की रौशनी चली गयी है .मुकेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी .इस बीच मुकेश ठाकुर द्वारा शराब पीने की बात स्वीकार करने पर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया .एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम सदर अस्पताल पहुँची एवं मामले की जानकारी ली .इसबीच डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह बुधवार की देर रात भोरहा गांव पहुँचे एवं मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments