Sunday, December 3, 2023
HomeUncategorizedपर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा...

पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है सिपाही रिजवान


छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली के अंगरक्षक रिजवान अंसारी के कार्यो की काफी सराहना हो रही।
वीसी के अंगरक्षक रिजवान अंसारी जो पर्यावरण को सुरक्षित, स्वच्छ,और संगरक्षित करने में हमेशा प्रयासरत रहते है हालांकि ये प्रेरणा इन्हें कुलपति से मिली है जो खुद साफ सफाई और पौधारोपण को लेकर काफी सजग रहते है जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैम्पस के अंदर हजारो पौधा रोपण किया गया है जिसकी देखभाल और वहाँ साफ सफाई का विशेष ख्याल इनके द्वारा रखा जाता है।
अंगरक्षक रिजवान ने बताया कि कैम्पस के अंदर लाखो की संख्या में पार्थेनियम के जंगली पौधे जमे हुए है जो मानव शरीर के लिये काफी हानिकारक माने जाते है जिनके वातावरण में रहने से कई गंभीर बीमारियों का होना निश्चित माना जाता है ऐसे में उन पौधों को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए ताकि वातावरण स्वच्छ और सुरक्षित बनी रहे ऎसे में रिजवान ने सभी से ये अपील भी किया की जहाँ भी इस तरह के पौधा दिखे उसे जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।
बताते की रिजवान अपने डियूटी से समय बचने के बाद भी इस कामो में लगे रहते है वही इनके साथ अनिल कुमार,रामप्रवेश शर्मा,धर्मेंद्र कुमार सभी साथ मिलकर इस कार्य को करते रहते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments