Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedपटना में आयोजित होने वाले राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण...

पटना में आयोजित होने वाले राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम का चयन शिविर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया

छपरा। पटना में आयोजित होने वाले राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम का चयन शिविर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सह सारण कब्बडी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया, इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मैदान में खेल भावना का प्रदर्शन करने की अपील की और कहा कि यह मौका है, जब टेनिस खिलाड़ी अपने जिले का सम्मान राज्य स्तर पर बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सारण जिला कबड्डी संघ खिलाड़ियों के विकास के लिए सतत प्रयास कर रहा है। इस मौके पर समाजसेवी शंभू सिंह जी मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह में सारण जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, सचिव पंकज कश्यप ,सुरभित दत्त सिन्हा, कोच रामानुज यादव, चयन समिति केअध्यक्ष भवर किशोर और सदस्य सीकू कश्यप, विनीत मिश्रा ,राहुल यादव ,धीरज गुप्ता, ऋषभ सिंह समेत राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments