
तिलक मे पूजा करा रहे पुरोहित की बाईक हुई चोरी ,मामला दर्ज
बनियापुर (सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के मझौली गाव मे आई तिलक समारोह मे तिलक मे पूजा कराने गए पुरोहित की बाईक चोरी हो गयी है।जिस मामले मे काफी खोज बीन के बाद पुरोहित जी ने मामले मे अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घटना मे पीड़ित पुरोहित मोहन मिश्रा ने बताया कि मझौली गाव मे तिलक मे पूजा कराने गया था,जहा कार्यक्रम के समाप्ति के बाद घर जाने के लिए बाईक के पास गया तो देखा कि जहा बाईक लगाई थी,वहा से गायब है।काफी खोजबीन के बाद स्प्लेंडर बाईक नही मिल सकी।मामले मे अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।मामले मे पुलिस प्राथमिकी के बाद घटना की जाँच मे जुटी है।

