
समाहरणालय सारण
अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा सारण द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2023 को 11:00 बजे पूर्वाहन से पंचायत भवन खैरा में एक दिवसीय रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है l इस रोजगार शिविर- सह – व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर में क्रेडिट ग्रामीन लिमिटेड कंपनी द्वारा केंद्र मैनेजर पद पर 400 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है l इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12th पास , उम्र 18 से 29 वर्ष ,Bike एवं ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है l वेतन 14000 +TA +DA +इंसेंटिव है एवं कार्यस्थल संपूर्ण बिहार के विभिन्न जिलों में होगा l नियोजन शिविर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन एनसीएस पोर्टल पर हो ,अभ्यर्थी अपना निबंधन नियोजनालय में आकर या स्वयं www.ncs.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में अपना निबंधन कर सकते हैं l इस कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा l
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण।

