


नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना रामजयपाल कॉलेज छपरा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन रामजयपाल कॉलेज छपरा में 23 फरवरी को किया जायेगा। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि भारत को इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता मिलने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन मंत्रलाय एवं विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से समन्वय को लेकर माननीय कुलपति जयप्रकाश विश्विद्यालय छपरा की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गई है जिसमे एन एस एस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी एवं नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार, रामजयपाल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर इरफान अली भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अंतर्गत चार सत्रों का आयोजन किया जाना है जिसमे पहला सत्र जी-20 एवं भारत को मिली अध्यक्षता के महत्व पर आधारित होगा, दूसरे सत्र में मिशन लाइफ एवं वर्ष 2023 को मिलेट के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में देखा जा रहा है एवं देश मे मिलेट के उत्पादन और उपभोग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है पर आधारित होगा, तीसरे सत्र में युवाओं द्वारा इंटरैक्टिव पार्टिसिपेशन किया जायेगा एवं विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श भी होगा, चौथे एवं अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जिले , राज्य एवं देश की संस्कृति एवं परमपरा को दर्शाया जायेगा। नेहरू युवा केन्द्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, विभिन्न युवा मंडल के सदस्यों , एन एस एस स्वयंसेवकों एवं अन्य युवाओं से संपर्क कर इस कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक संख्या में युवाओ की सहभागिता के लिये प्रेरित किया जा रहा है एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति की भी संभावना है एवं जिले के सभी युवाओ से आवाह्न किया गया है कि वे भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व विकास के साथ साथ राष्ट्र निर्माण में भी अपनी अहम भूमिका निभाए।


