Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedनेहरू युवा केन्द्र सारण के तत्वाधान में राष्ट्र चिंतन युवा मंडल के...

नेहरू युवा केन्द्र सारण के तत्वाधान में राष्ट्र चिंतन युवा मंडल के द्वारा शहर के एस० के० प्रिपरेटरी विद्यालय मौना गोला रोड में राष्ट्रीय युवा सप्ताह सह समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे डिजिटल माध्यम से प्रोजेक्टर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चित्रण दिखाया गया।

नेहरू युवा केन्द्र सारण के तत्वाधान में राष्ट्र चिंतन युवा मंडल के द्वारा शहर के एस० के० प्रिपरेटरी विद्यालय मौना गोला रोड में राष्ट्रीय युवा सप्ताह सह समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे डिजिटल माध्यम से प्रोजेक्टर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चित्रण दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण यादव जी ने कहा कि स्वामी जी बचपन से राष्ट्र की सेवा में समर्पित थे। वह कहते थे कि हमे 100 युवा मिल जाये तो मैं भारत को अंग्रेजों से आज़ादी दिलवा दू। वह सदैव इस देश के युवाओं को फुटबॉल खेलने की सुझाव देते थे।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राष्ट्र चिंतन युवा मंडल के अध्यक्ष दीपक मधेसिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी अपने जीवन इस राष्ट्र पर निछावर कर दिए अल्पकालिक अवधि में ही उन्होंने भारत को विश्व पटल पर रखा। वह युवाओं से कहते थे तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना है। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही है।
इस अवसर पर नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्वामी जी के जीवन चित्रण को आज युवाओं के दिल मे उतारना होगा।माँ गंगे एवं समस्त नदियां जो भारत के लाइफलाइन है उसे स्वच्छ करने की जरूरत है एवं नेहरू युवा केन्द्र और नमामि गंगे परियोजना के तहत चलाये जा रहे विभिन्न जागरुकता अभियानों मे युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में आगे आने की आवश्यकता है। अंत ।मे गंगा स्वच्छता के लिए युवाओ को संकल्प भी दिलवाया गया।

कार्यक्रम के संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वमसेवक विकाश कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन युवा मंडल के उपाध्यक्ष अनमोल कुमार पांडेय ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक श्री मन्नू कुमार, सह प्रबंधक बबलू कुमार सिंह, मधु कुमारी, रुपाली गुप्ता, प्रियंका कुमारी, विवेक कुमार,अमन कुमार, साहेब कुमार सोनी,पूजा कुमारी, माधुरी कुमारी, अंकित कुमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments