


आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र,सारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आगामी 12 अक्टूबर को जय प्रकाश विश्वविद्यालय ,छपरा में जिला युवा उत्सव का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र,सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि जिला युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवक तथा युवतियां भाग ले सकेंगें ।इसके लिए कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का दौर भी जारी है एवं कार्यालय की आधिकारिक मेल आईडी [email protected] पर भी आवेदन भेजा जा सकता है। नेहरू युवा केंद्र ,सारण के तत्वधान में चित्रकला प्रतियोगिता, काव्य लेखन प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम( समूह लोक नृत्य)
तथा युवा संवाद का आयोजन होगा । नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न युवा मंडल एवं महिला मंडल के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को आवेदन के लिए प्रेरित करने को कहा गया है । आवेदन को केंद्र कार्यालय में जमा किया जा सकता है । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय नंबर पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । चित्रकला प्रतियोगिता काव्य लेखन प्रतियोगिता व मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय तथा भाषण प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम विजेता और युवा संवाद के प्रथम चार विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का भी अवसर प्राप्त हो सकता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर के युवाओ की प्रतिभा को निखारना है एवं उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुचने का अवसर भी प्रदान करना है।


