


जदयू महिला कार्यकर्ताओं ने जदयू महिला प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया


सर्किट हॉउस छपरा में जदयू महिला अध्यक्ष कुशुम देवी के अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी बैठक आहूत की गईं 2006 में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज में 50 प्रतिसत आरक्षण दे कर सम्मानित करने का काम किया उक्त बाते जदयू महिला प्रदेश अध्यक्ष स्वेता विस्वास ने की पंचायती राज में महिला का आरक्षण का देन है की अब 65 प्रतिसत महिला पंचायती राज एवम नगर निकाई में चुनाव जीत कर आ रही है महिलाओं के लिए नीतीश सरकार के द्वारा अनेको योजना चलाया जा रहा है जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला के विकास के लिए रातो दिन काम कर रहे है जिला महासचिव चाँदनी सिंह,महिला जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता कुमारी गुड्डी जायसवाल, महिला प्रदेश सचिव शकीला बानो, महिला प्रदेश सचिव कुसुम रानी, महिला जिला उपाध्यक्ष डॉ रीता भारती,जिला महासचिव नीतू पाण्डे ,महिला जिला महासचिव सबिता तिवारी,निशा कुमार,महिला उपाध्यक्ष नीतू सिंह, राखी देवी, नूरी खातून इत्यादि ने सम्बोधित किया
