


आज दिनांक 27 दिसंबर 2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी(न)-सह-जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि कल दिनांक 28 दिसंबर 2022 को नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर नगर पंचायत कोपा, मशरख, मांझी एवं नगर निगम छपरा में निर्भीक होकर मतदान करें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न)-सह- जिला पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि मतदान से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपद्रवी तत्व को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण।



