


शिविर में ही 06 अभ्यर्थियों को दिया गया आमंत्रण पत्र


सारण, छपरा 06 जून :
बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा सारण द्वारा दिनांक 6 June 2023 को 10:30 बजे पूर्वाहन से अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया l इस रोजगार शिविर- सह – व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर में निर्मला जॉब कंसलटेंसी के सीईओ सनी प्रकाश द्वारा अभ्यर्थियों को कंपनी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई इस रोजगार शिविर में 75 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें से 26 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं 06 अभ्यर्थियों को तत्काल ऑफर लेटर दिया गया l इनका कार्यस्थल संपूर्ण बिहार के विभिन्न जिलों में होगा l इस एक दिवसीय रोजगार शिविर का संचालन जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी के देखरेख में आयोजित किया गया l इस रोजगार शिविर के सफल आयोजन में जिला कौशल विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबंधक विजेंद्र कुमार, जिला कौशल प्रबंधक भरत भूषण, निम्न वर्गीय लिपिक धनजीत कुमार का भी योगदान रहा।
जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।
