Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedनिबंधन राजस्व चोरी के आरोपित ने पत्रकार दम्पती पर किया जानलेवा हमला

निबंधन राजस्व चोरी के आरोपित ने पत्रकार दम्पती पर किया जानलेवा हमला


–———-

छ्परा/रसूलपुर/एकमा- निबंधन कार्यालय में लाखों रुपये के राजस्व चोरी मामले को लेकर हिन्दी दैनिक के एक पत्रकार उनकी पत्नी व पुत्र पर जान मारने की नीयत से हमला किया गया है।रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में शनिवार की सुबह हुए हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार देवेंद्र सिंह,उनकी पत्नी प्रमीला देवी और पुत्र अमन सिंह का इलाज एकमा सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।एफआईआर के लिए दिये आवेदन में घटना का कारण निबंधन राजस्व चोरी के खिलाफ सरकार द्वारा जांच कराये जाने की मांग बताया गया है जिसमें पत्रकार देवेन्द्र सिंह ने अपने पड़ोसी बीरेन्द्र सिंह को आरोपित किया था।शनिवार को दिए एफआईआर आवेदन में कथित राजस्व चोरी के आरोपित वीरेन्द्र सिंह व उनके पुत्रों राजीव, संजीव ,मनीष के अलावे टरवा परसा गांव के प्रियांशु सिंह पर हरवे हथियार, रड,चाकू आदि हथियारों से लैस घर में घुस जान लेवा हमला किया जिसमें पत्रकार का सर फट गया व उनके पुत्र चाकू लगने से घायल हो गया।मालुम हो कि राजस्व चोरी मामले में निबंधन अधिकारी द्वारा जांच कर डीएम को रिपोर्ट कर दी गई जिसके कारण आरोपित व पत्रकार के साथ तनाव चल रहा था।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोटोःजानलेवा हमले में घायल पत्रकार देवेन्द्र सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments