Wednesday, December 6, 2023
HomeUncategorizedनशा मुक्ति दिवस की सफलता हेतु छपरा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई...

नशा मुक्ति दिवस की सफलता हेतु छपरा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई आयोजित

“शराब वर्जित, बिहार हर्षित” और “मद्यपान बंद, घर-घर आनंद” विषय पर गर्ल्स स्कूल में आयोजित हुई विविध प्रतियोगिताएं

सभी प्रतिभागी जिलाधिकारी द्वारा 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस पर होंगे सम्मानित

संवाददाता
छपरा। अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा एक पत्र जारी कर आगामी 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस आयोजित करने व उसकी सफलता हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसी के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कौशल किशोर के निर्देशानुसार बुधवार को शहर के गर्ल्स स्कूल छपरा में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक सह साक्षरता- श्री संजय कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिला स्तरीय मद्य निषेध से संबंधित निबंध लेखन, वाद-विवाद सहित अन्य विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस दौरान प्रखंड स्तर पर पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों की दो समूहों में प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए “शराब वर्जित, बिहार हर्षित” और कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के लिए “मद्यपान बंद, घर-घर आनंद” विषय पर प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इस प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल में बीबी राम प्लस टू स्कूल नगरा के गणित शिक्षक नसीम अख्तर, कन्या उच्च विद्यालय छपरा की शिक्षिका प्रियंका कुमारी व तपसी सिंह उच्च विद्यालय चिरांद की शिक्षिका चंचला तिवारी शामिल रहे।
प्रतियोगिता के समापन के बाद निर्णायक मंडल द्वारा कक्षा नौवीं से 12वीं समूह में शुधांशु रंजन बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा-प्रथम, अंशुकुमारी-द्वितीय दलन सिंह उच्च विद्यालय मांझी व पूजाकुमारी राजेंद्र विधा मन्दिर मकेर-तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 6 सै आठवी अर्थात जूनियर वर्ग में प्रगति विजय , यू के एम एस औली रेवीलगंज -प्रथम निशा कुमारी – कन्या मध्य विद्यालय अमनौर – द्वितीय रिया कुमारी यू एम वी ककड़िया मठिया। पेंटिंग में सीनियर ग्रुप में रवि शंकर कुमार गोस्वामी बी सेमिनरी को प्रथम व लक्ष्मी वर्मा गर्ल्स स्कूल छपरा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। पेंटिंग जूनियर वर्ग में रिसिका गुप्ता गंगा देवी कन्या मध्य विद्यालय को प्रथम अनुष्का कुमारी चंद्रदीप मध्य विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। रोल प्ले प्रतियोगता में आदर्श कुमार सिंह, निखिल कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, लक्ष्मी कुमारी, रिया कुमारी, अनुभव मन कन्या मध्य विद्यालय अमनौर का चयन किया गया। चौपाई प्रतियोगगिता में कृतिका कुमारी यू एम वी मछली पोखरा, मकेर का चयन किया गया।

वाद विवाद प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में विशाल कुमार एमएस रसीदपुर हिन्दी को प्रथम, अनुज कुमार कन्या मध्य विद्यालय अमनौर को द्वितीय, नफीशा खातून सेमरिया रिविलगंज को तृतीय तथा जूनियर वर्ग में अंजली कुमारी यू एम वी अमनौर को प्रथम , सागर सोनी हाई स्कूल अम्नौर को द्वितीय एवम विनय कुमार गौतम ऋषि उच्च विद्यालय रिवीलगंज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

वहीं शिवम राज, पायल कुमारी, रचित राज, सूफिया प्रवीण, शुप्रिया सिंह, विवेक कुमार ठाकुर, मुस्कान सिंह को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

बताया गया है कि सभी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगता के संचालन में डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री राहुल कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments