


■ इप्टा के स्थापना दिवस, जनसंस्कृति दिवस मई पर राष्ट्रीय सेमिनार, रश्मिरथी और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन


■ 15वें इप्टा राष्ट्रीय सम्मेलन, डाल्टनगंज (झारखंड) के बाद छपरा इप्टा कार्यकारिणी की पहली बैठक में लिए गये अहम फैसले
■ कार्यक्रमों में आम जनता की बड़ी भागीदारी की बनी रणनीति
■ नवनिर्मित प्रेक्षागृह का नामकरण भिखारी ठाकुर रंगशाला करने और गैरपेशेवर कलाकार और कला संगठनों को मुफ्त या टोकन शुल्क पर मुहैया कराने को इप्टा छेड़ेगी चरणबद्ध आंदोलन
छपराः छपरा इप्टा कार्यकारिणी की विस्तारित शुक्रवार को मंज़र रिज्वी भवन सलेमपुर में अध्यक्ष मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें इप्टा छपरा के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) वीरेन्द्र नारायण यादव को लगातार दूसरी बार सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होने पर बधाई दी गई।
बैठक में 15 राष्ट्रीय इप्टा सम्मेलन में सारण के लाल गड़खा प्रखंड निवासी बिहार इप्टा के महासचिव तनवीर अख्तर को राष्ट्रीय महासचिव, गडखा के ही निवासी फीरोज अशरफ खाँ को राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित होने पर बधाई दी गई। छपरा इप्टा के सचिव अमित रंजन को 15वें इप्टा राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य निर्वाचित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी गई। कार्यकारिणी ने इप्टा राष्ट्रीय समिति को प्रति पहली बार छपरा शाखा से राष्ट्रीय समिति में प्रतिनिधित्व देने के लिए भारी आभार व्यक्त किया।
बैठक में तय किया गया कि शिष्ट मण्डल नवनिर्मित प्रेक्षागृह को लेकर शीघ्र डीएम सारण से शिष्टाचार मुलाकत कर प्रेक्षागृह का नामकरण भिखारी ठाकुर रंगशाला करने, गैरपेशेवर कलाकारों/ कला संगठनों को निःशुल्क यानि बगैर टिकट लगाए किए जाने वाले नाटक, साहित्यिक, सांंस्कृतिक आयोजनों के दर पर मुहैया कराने और प्रेक्षागृह संचालन शाषी समिति में कलाकारों को प्रतिनिधित्व देने के लिए चरणबद्ध आंदोलन के पहले चरण के तहत माँगों से संबधित ज्ञापन सौंपेगा।
बैठक में तय किया गया कि इप्टा स्थापना दिवस, जनसंस्कृति दिवस 25 मई पर राष्ट्रीय सेमिनार, नागरिक अभिनन्दन/सम्मान समारोह और रश्मिरथी के बड़े प्रोडक्शन के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय सेमिनार में देश के नामचीन वक्ता शैलेन्द्र और वरिष्ठ पत्रकार नसिरुद्दीन हैदर को मुख्य वक्ता के रुप में आमंत्रित किया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के इंटरनेट की सनसनी स्थानीय इप्टा मित्र कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में इप्टा के कार्यक्रमों से स्थानीय दर्शकों को भारी तादाद में शामिल करने के लिए रणनीति बनाई गई जिसमें सबसे पहले सभी सदस्यों के सहयोग से छपरा इप्टा मित्र समूह को ज्यादा से ज्यादा प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी, दिनेश कुमार पर्बत, प्रो. कंचन माला, कंचन बाला, अमितेश, रंजीत भोजपुरिया, अमित रंजन, अजीत कुमार, रुपेश कुमार मौजूद रहे।
