
आज 19 जुलाई 2023 को जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर के दिशा निर्देश के आलोक में जिले में नियुक्त 50 अमीनों की पोस्टिंग कंप्यूटर आधारित रेंडमाइजेशन पद्धति के द्वारा विभिन्न अंचलों में की गई। कंप्यूटर आधारित रेंडमाइजेशन के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय स्वयं उनके साथ अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन एवं डीआईओ एनआईसी तारणी कुमार उपस्थित थे।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण।


