


नेहरु युवा केंद्र सारण,छपरा (बिहार), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगादूत प्रशिक्षण, स्थान शिवजन्म राय महाविद्यालय शेरपुर, सदर (छपरा) के गंगादूत प्रतिभागियों के द्वितीय प्रशिक्षण सत्र का उदघाटन प्राचार्य माननीया निर्मला कुमारी के आतिथ्य में स्वामी विवेकानन्द जी, माँ सरस्वती एवं भारत माँ के तैल चित्र पर पुष्पार्जन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया | अतिथियों को फलदार पौध एवं छायादार पौध से स्वागत मान्यवर अशोक कुमार सिंह सेवानिवृत्त ए पी एस नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार एवं मान्यवर नीतीश कुमार डीपीओ नमामि गंगे के द्वारा किया गया |
मंच संचालन राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने किया
स्वागत गीत प्रतीक्षा रानी ने प्रस्तुत किया | प्रशिक्षण सत्र का विषय प्रवेश रोहित कुमार पाण्डेय के द्वारा नमामि गंगे परियोजना में गंगा दूत के कार्य के बारे में बताया | मान्यवर अशोक कुमार सिंह ने नेहरु युवा केन्द्र संगठन एवं गंगा की स्वछता पर वृस्तित जानकारियाँ दी इनके
उपरांत शकील अहमद और संजीव जी द्वारा भी गंगा की स्वच्छता पर प्रकाश डाला गया
मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया जी द्वारा गंगा दूतो को हर्सो-उल्लास के साथ माँ गँगा की सेवा के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे ही युवाओ को अपने समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की आवश्यकता है।
अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार ने किया |


शकील अनवर ने कहा कि नेहरु युवा केंद्र द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना का स्वरुप ही जन जागरूकता पैदा करना होता है | यह बहुत ही पुराना विभाग है, जो केवल जन जागरूकता का ही कार्यक्रम गंगा आरती ,गंगा स्वच्छता रैली, वृक्षारोपण,गोष्ठी आयोजन,नुक्कड़ नाटक,स्वच्छता अभियान करता है | माननीय शकील अनवर जी ने यहाँ तक विचारों की अभिव्यक्ति कर दिये कि इसी नेहरु युवा केंद्र की देन है कि किसी तरह का कोई मंच हो मैं सफल संचालन करता हूँ | मैं बनारस में संगीत की शिक्षा ले रहा था तो प्रतिदिन शाम नौका में बैठ कर गंगा आरती देखता था | मेरे रग-रग में माँ गंगा की पवित्रता, निर्मलता का भाव भरा है | अतिथियों का आभार मान्यवर नीतीश कुमार जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने किया | कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने किया | गंगादूत प्रशिक्षण को सफल बनाने में सदर प्रखंड की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ललिता,स्मृति एवं ऋचा, सचिन कुमार चौरसिया, अमृतेश कुमार, संजीव कुमार, गोविन्द दास का सहयोग सराहनीय रहा |
