Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedनई बाजार में वरुण प्रकाश का भव्य स्वागत, कहा- निःशुल्क जन सेवा...

नई बाजार में वरुण प्रकाश का भव्य स्वागत, कहा- निःशुल्क जन सेवा केंद्र का जनता उठाये लाभ

छपरा। श्रीप्रकाश अर्नामेंट के द्वारा निशुल्क जन सेवा केंद्र का उद्घाटन वरुण प्रकाश के द्वारा नई बाजार में किया गया। नई बाजार स्थित जन सुविधा केंद्र के उठाने पहुंचे वरुण प्रकाश का भव्य स्वागत समाज के हर वर्ग के द्वारा किया गया। जनता की सुविधाओं के लिए यह केंद्र आने वाले दिनों में छपरा नगर निगम की हर क्षेत्र में लगाया जाएगा।

वरुण प्रकाश ने कहा कि विगत 2 महीने से निशुल्क जन सेवा केंद्र श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में चल रहा है। जिस की अपार सफलता को देखते हुए एवं छपरा नगर निगम के हर वार्ड से लोगों को पहुंचता देख अब हर वार्ड में यह केंद्र लगाने की योजना है।पहला केंद्र नई बाजार में लगाया गया है। जिसमें श्रम कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं वृद्धा पेंशन बनाया जा रहा है।

कैरम टूर्नामेंट का किया उद्घटान
कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश के द्वारा किया गया। जिसमे जिला एवं राज्य स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया हैं। यह टूर्नामेंट एक सप्ताह तक चलेगा।

इस अवसर पर नियाजुद्दीन खान उर्फ गुडडू खान, मोहम्मद इमामुद्दीन रामबाबू प्रसाद अब्बास जाफरी समा खान, रजी अहमद खान, मुन्ना मासी, दुर्गा दास, परवेज खान, प्रदीप ब्याहुत, राशिद रिज़वी, महंगऊ अंसारी आदि नई बाजार की समस्त जनता उपस्थित थी।

नई बाजार में वरुण प्रकाश का भव्य स्वागत, कहा- निःशुल्क जन सेवा केंद्र का जनता उठाये लाभ
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments