
जनसंपर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
वाराणसी 06 अक्टूबर, 2022; रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की की सुविधा हेतु 04040/04039 नई दिल्ली- बरौनी- नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा बरौनी से 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 08 फेरों फेरो के लिये किया जायेगा।
गाड़ी सं- 04040 नई दिल्ली- बरौनी पूजा विशेष गाड़ी नई-दिल्ली से 19:25 बजे प्रस्थान कर ,मुरादाबाद से 22:38 बजे ,दूसरे दिन बरेली से 00:03 बजे,लखनऊ से 03:40 बजे,गोरखपुर से 09:15 बजे,सिवान से 11:15 बजे,छपरा से 12:05 बजे हाजीपुर से 13:30 बजे छूटकर कर 16:00 बरौनी पहुँचेगी ।
वापसी यात्रा में 04039 बरौनी- नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2022 तक प्रत्येक बुधवार तथा शानिवार को बरौनी से 19:40 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21:05 बजे,छपरा से 22:35 बजे,सिवान से 23:42 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 01:30 बजे, लखनऊ से 08:05 बजे बरेली से 11:37 बजे, मुरादाबाद से 13:35 बजे छूटकर नई दिल्ली 16:40 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11,शयनयान श्रेणी 11,तथा एस .एल .आर के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायगे।
अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी

