


छपरा – रक्षाबंधन को लेकर आज सुबह से ही बच्चे उत्साह दिखे। सावन के पूर्णिमा के दिन यह त्योहार मनाया जाता है । कहा जाता है कि महाभारत काल में भगवान श्री कृष्ण को द्रौपदी ने रक्षा सूत्र यानी रखी बांधी थी। जो कृष्ण ने रक्षा करने का वादा दिए थे।और जब भरी सभा में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा था तो कृष्ण ने ही बचाया थे। उसी परंपरा को लेकर आज तक बहने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई भी रक्षा करने का संकल्प लेता है।इसी करी में आज छोटे बच्चे पत्रकार राजू जायसवाल के बेटे अरब जायसवाल को बेटी अंकिता जायसवाल ने राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार। सभी लोगो भाई बहनों में प्यार बना रहे ऐसी कामना की।


