Monday, May 29, 2023
HomeUncategorizedधूमधाम से मना सीपीएस कल्याणपुर का वार्षिकोत्सव।

धूमधाम से मना सीपीएस कल्याणपुर का वार्षिकोत्सव।

बनियापुर(सारण)।
आज के बच्चें कल के लिये देश के भविष्य है। ऐसे में जब तक समाज का एक-एक बच्चा शिक्षित नही होगा तबतक देश प्रदेश के विकास की कल्पना बेमानी होगी। ऐसे में तमाम अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को शिक्षित बनाने में कोई कोर कसर न छोड़े। उक्त बातें एमएलसी बीरेन्द्र नारायण यादव ने शनिवार को प्रखंड के सेंट्रल पब्लिक स्कूल कल्याणपुर के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि अभिभावकों,शिक्षविदों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। मौके पर उपस्थित जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे अघ्यनरत छात्र-छात्राओ के कंधे पर ही आगे चलकर विकास की जिम्मेवारी होगी। अतः सभी बच्चों का शिक्षित होना अनिवार्य है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद श्रीमती रुचि प्रिया सह मनोरंजन ठाकुर ने बच्चों के प्रदर्शन को देखकर घोषणा किया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय की कक्षा 10 में पहला स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को प्रत्येक वर्ष 11000 rs पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना वैश्विक महामारी ने शिक्षा और विकास की गति को शिथिल कर दिया । अब यह अतिआवश्यक है कि बच्चों के समग्र विकाश के लिए बच्चों के अभिभावक तथा विद्यालय के शिक्षक सम्मिलित रूप से बच्चों की जिम्मेदारी उठाएं । उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि सभी अभिभावक लगातार विद्यालय के संपर्क में रहें । बच्चों के विकाश में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरते । आने वाले समय मे विद्यालय में स्काउटिंग , संगीत, खेल कूद जैसे क्रिया कलाप को और भी बढ़ावा दी जाएगी । उदघाटन एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव,जिलापार्षद रुचि प्रिया,जदयू नेता कामेश्वर सिंह,स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राय एवं चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा आगत अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एवं वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मंच से सम्मानित किया गया।मंच संचालन विद्यालय के निदेशक विकास कुमार सिंह ने किया।जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधक गौरव कुमार ने किया।मौके पर समाजसेवी मनोरंजन ठाकुर, अजित सिंह,उमाशंकर जी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

फोटो(कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि,कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चें एवं बच्चों को सम्मानित करते अतिथि)।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments