Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedधर्मनाथ मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया हनुमंत जन्मोत्सव समारोह --विश्व...

धर्मनाथ मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया हनुमंत जन्मोत्सव समारोह –विश्व हिंदू परिषद जगतगुरु विष्णु विक्रम स्वामी

-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में हनुमंत जन्मोत्सव समारोह बड़ी ही धूमधाम के साथ श्री बाबा धर्मनाथ मंदिर छपरा के प्रांगण में संध्याकालीन सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ कर से मनाई गई । प्रातः 10:00 बजे सेआचार्य चंद्रभान त्रिपाठी कृष्ण कुमार मिश्रा और धन कुमार तिवारी ने भगवान हनुमान जी का अभिषेक पूजन कराया बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहे । वहीं संध्याकालीन उत्सव में पूरे छपरा के आम से लेकर खास लोगों ने भाग लिया तथा श्री हनुमानजी को नमन किया. कुल सात बार सस्वर हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ को देखने एवं सुनने के लिए देव लोक से देवता श्री धर्मनाथजी के मंदिर प्रांगण में उतरकर ठहर गए. प्रयागराज से पधारे जगद्गुरु बासुदेवाचार्यजी के परम कृपा पात्र स्वामी विक्रमादित्य जी महाराज ने यह भजन गाया तो आसमान भी गूंज उठा. ” प्रभु मुझसा दीन की दशा सम्भाल लोगे तो क्या होगा अपनी चरणों की सेवा में लगा लोगे तो क्या होगा ” महाराज श्री ने अपने संक्षिप्त प्रवचन में कहा कि कोई ऐसा कार्य नहीं जो हनुमानजी की कृपा से नहीं हो सके. हनुमानजी की शरण में जाने वाला और सूरज भगवान को एक लोटा जल देने वाला तथा बडे़ बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने वाले की सारी चिंता हनुमानजी करते हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर का धन जमीन हड़पने वाले का नाश अवश्य होता है और उसकी कई पीढियां उजड़ जाती हैं. कार्यक्रम के संयोजक धर्म प्रचारक श्री अरुण पुरोहित और नगर सेवा प्रमुख गौतम बंसल ने. लगातार तीन दिनों तक लोगों से संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ रामानुज हरिद्वार पीठाधीश्वर जगतगुरु विष्णु विक्रम स्वामी जी महाराज एवं विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह के साथ अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ,लक्ष्मी नारायण गुप्ता जिला मंत्रीने किया। इस अवसर पर छपरा शहर की माननीया मेयर श्रीमती राखी गुप्ता एवं पूर्व विधायक श्री चोकर बाबा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध किशोर मिश्रा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा , उदय प्रताप सिंह मुन्ना ,सुभाष राय उर्फ झरीमन राय , राजेश्वर कुंवर, सौरभ पांडे, सुशील सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष , आचार्य चंद्रभान त्रिपाठी, आचार्य ध्रुव कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा आचार्य कृष्ण कुमार मिश्र , अनुज बजरंगी धनंजय कुमार प्रभात कुमार सिंह,सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया. । पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया। श्रद्धालु भक्तगण ने आनंद विभोर हो गए। मंच संचालन अरुण पुरोहित ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments