Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedदो गुटों के बीच चाकूबाजी के वारदात के बाद स्थानीय नगर थाना...

दो गुटों के बीच चाकूबाजी के वारदात के बाद स्थानीय नगर थाना में एसडीएम संजय राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई

छपरा शहर के करीम चक खनुवा कोरार के समीप में हुए बीते दिनों दो गुटों के बीच चाकूबाजी के वारदात के बाद स्थानीय नगर थाना परिसर में सदर अनुमंडल अधिकारी संजय राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें जिला प्रशासन के साथ-साथ शहर के अमन पसंद गणमान्य लोगों द्वारा उपरोक्त घटना मे शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
इस सम्बंध में सदर एसडीओ और एसडीपीओ के द्वारा बताया गया कि ये एक आपराधिक घटना है जिसको सामुदायिक रंग देने का असफल प्रयास भी किया है लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और स्थानीय गणमान्य लोगों के द्वारा पहल करते हुए इसे रोक दिया गया है।

उन्होंने घटना के संबंध में बताया कि बीते शुक्रवार देर रात किसी बात को लेकर दो गुटों में झरप हो गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में भी तनाव की स्थिति हो गई थी। जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
फ़िलहाल इस मामले का अनुसंधान जारी है 5 लोगों को गिरफतार किया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि इस घटना को कार्य करने वाली कोई भी दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

बताते चले कि घटना बीते शुक्रवार की रात की है जहां नगर थाना क्षेत्र के खनुआ कोरार मुहल्ले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की घटना को अंजाम दिया गया था।
जिसमे चाकूबाजी में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ से स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफ़र कर दिया गया था जहाँ चारो लोगो का ईलाज अभी भी जारी है।

हिंसक झरप के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगा है। पुलिस के सक्रियता और जनप्रतिनिधियों के पहल पर मामला शांत होता दिख रहा है। जिसको लेकर आज थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमे सदर अनुमंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और बुद्धिजीवी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments