


अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण के तत्वावधान में कल दिनांक 1 मई 2022 को मजबूर दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे शिशु पार्क के पास निर्मित लायंस शेड से 150 मजदूरों को तपती गर्मी से बचने के हेतु गमछा एवं बिस्कुट दिया गया तथा दोपहर 12:30 बजे लायंस अन्नपूर्णा भोजन के तहत लगभग 170 गरीब लोगों को भोजन करवाया गया। इस दोनो कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि श्री रजनीश कुमार राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी थे। श्री राय ने कहा कि किसी भी देश के विकास में मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए इनसे प्रेम एवं भाईचारे के साथ ब्यवहार करना चाहिए। क्लब के द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक लायंस अन्नपूर्णा भोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर पूर्व जिलापाल डॉ एस के पाण्डेय, डॉ मनोज संकल्प, डॉ वो पी गुप्ता, सुशील वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, विजय सोनी, सुभाष कुमार, आंनद अग्रहरी, वाशुदेव गुप्ता, मनिष कुमार सिंहा, मणिशंकर मिश्रा, संजय आर्या, रणधीर जैसवाल, डॉ ए के श्रीवास्तव, के पी श्रीवास्तव, अजय सिंहा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष विक्की आनन्द ने दी।


