


अमनौर(सारन)गश्ती के दौरान पुलिस ने दो शराब धंधेवाज को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार,एक धंधेवाज स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के दीपक कुमार महतो,दूसरा अपहर गांव के अखिलेश मांझी बताया जाता है।दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने छपरा जेल भेज दिया। पीएसआई कुंदन तिवारी के नेतृत्व में सँध्या के गश्ती की जा रही थी,इसी दौरान सलखुआ गांव के पास एक बाइक पर दो धंधेवाज सवार होकर जा रहे थे। बोरा में कसकर देशी शराब लिए हुए थे।पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश किया,पुलिस ने ततपरता से घेरकर दोनों धंधेवाज को धर दबोचा।ए एस आई कुंदन तिवारी ने बताया कि धंधेवाज के पास 280 लीटर देशी शराब के साथ एक ग्लैम्बर गाड़ी बरामद किया।दोनों पर अबैध शराब तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया।

